5 मिनट में दो धमाकों से थर्राया जम्मू एयरपोर्ट, कोसों दूर तक सुनाई दी विस्फोट की आवाज

वीडियो डेस्क।  जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में देर रात करीब 2 बजे 5 मिनट के अंतराल में 2 धमाके हुए। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि दूर दूर के लोगों को सुनाई दी। धमाके से एक इमारत की छत गिर गई वहीं एक विस्फोट जमीन पर हुआ। धमाकों के बाद पूरे परिसर में अफरातफरी मच गई। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में देर रात करीब 2 बजे 5 मिनट के अंतराल में 2 धमाके हुए। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि दूर दूर के लोगों को सुनाई दी। धमाके से एक इमारत की छत गिर गई वहीं एक विस्फोट जमीन पर हुआ। धमाकों के बाद पूरे परिसर में अफरातफरी मच गई। बम डिस्पोजल स्क्वॉड और फरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। आपको बता दें कि इंडियन एयरफोर्स का स्टेशन हेडक्वार्टर और इसके साथ ही जम्मू का मेन एयरपोर्ट भी इसी परिसर में आता है। घटना स्थल पर एयरफोर्स, आर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं। शुरुआती आकलन में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

Related Video