छोटी सी बात को लेकर आपस में में भिड़ गए बीजेपी और जेडीएस के नेता, पुलिस के भी छूटे पसीने

 कर्नाटक के गवी रंगप्पा मंदिर पर जेडीएस के तालुक पंचायत सदस्य दिनेश और भाजपा विधायक नारायण गौड़ा के समर्थकों के बीच झड़प हो गई।

Share this Video

वीडियो डेस्क।  कर्नाटक के गवी रंगप्पा मंदिर पर जेडीएस के तालुक पंचायत सदस्य दिनेश और भाजपा विधायक नारायण गौड़ा के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। दिनेश पहले प्रार्थना करना चाहते थे, जहां इसे लेकर विधायक के समर्थकों ने विरोध किया। दरअसल मांड्या के कृष्णराजपेट में बिलेनहल्ली स्थित गवी रंगप्पा मंदिर में ब्रह्म रथोत्सव का आयोजन हो रहा था। इस दौरान जेडीएस कृष्णराजपेट तालुक के पंजायत सदस्य दिनेश पहले पूजा करना चाहते थे लेकिन विधायक के समर्थकों ने उन्हें रोक दिया। मौके पर मौजूद पुलिस अफसर ने मुश्किल से मामला शांत कराया। 

Related Video