करगिल विजय दिवस: देश पर मर मिटने वालों की याद में बन रहा वॉर मेमोरियल, आप भी कर सकते हैं अपना सहयोग

वीडियो डेस्क। 26 जुलाई को देश 'करगिल विजय दिवस' मनाता है। इस दिन 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना ने जीत हासिल की थी। भारत को मिली जीत के 22 साल पूरे होने की खुशी में देश वीरों को नमन कर रहा है। देश के वे जाबांज जिन्होने अपने प्राण मातृभूमि के लिए हंसते हंसते लुटा दिये। इन्हीं वीरों को याद में उत्तराखंड में वॉर मैमोरियल बनाया जा रहा है। जिसमें आप भी अपना सहयोग दे सकते हैं। सरकार ने जनता के सहयोग के लिए पेटीएम नंबर और अकाउंट नंबर जारी किया है। 

/ Updated: Jul 26 2021, 11:15 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। 26 जुलाई को देश 'करगिल विजय दिवस' मनाता है। इस दिन 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना ने जीत हासिल की थी। भारत को मिली जीत के 22 साल पूरे होने की खुशी में देश वीरों को नमन कर रहा है। देश के वे जाबांज जिन्होने अपने प्राण मातृभूमि के लिए हंसते हंसते लुटा दिये। इन्हीं वीरों को याद में उत्तराखंड में वॉर मैमोरियल बनाया जा रहा है। जिसमें आप भी अपना सहयोग दे सकते हैं। सरकार ने जनता के सहयोग के लिए पेटीएम नंबर और अकाउंट नंबर जारी किया है।  आप वीरों की याद में बनवाए जा रहे वॉर मेमोरियल में सहयोग करना चाहते हैं तो उसकी डिटेल्स ये हैं-

State bank Of India 
IFSC Code: SBIN0060432 
Account No: 38355787478
PayTm No: +91- 9289146888