सिपाही ने तान दी DGP पर रायफल, कहा- हट जाइए वरना टनका देंगे

बिहार में दो महिला सिपाहियों ने डीजीपी पर राइफल तान दी और कहा कि हट जाइए नहीं तो टनका देंगे। दरअसल डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मुंह पर मुफलर बांधकर मुआयना कर रहे थे। जब उन्होंने महिला सिपाही के हाथ में रायफल देखा तो उनसे सवाल जवाब करने लगे। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। बिहार में दो महिला सिपाहियों ने डीजीपी पर राइफल तान दी और कहा कि हट जाइए नहीं तो टनका देंगे। दरअसल डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मुंह पर मुफलर बांधकर मुआयना कर रहे थे। जब उन्होंने महिला सिपाही के हाथ में रायफल देखा तो उनसे सवाल जवाब करने लगे। जिसके बाद महिला सापाहियों को गुस्सा आया और उन्होंने डीजीपी पर रायफल तान दी। मामला बढ़ता देख डीजीपी ने अपना मुफलर हटाया। तो महिला सिपाही ने पीछे हटकर उन्हें सैल्यूट किया और माफी मांगी। 

Related Video