CDS बिपिन रावत पर भड़के ओवैसी, दे डाली ये नसीहत

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने चीफ ऑफ डिफेंस सीडीएस बिपिन रावत पर निशाना साधा। ओवैसी ने बिपिन रावत के बयान पर कहा कि रणनीति बनाना प्रशासन का काम है, कोई जनरल रक्षा को लेकर रणनीति तय नहीं कर सकता।

Share this Video

वीडियो डेस्क। AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने चीफ ऑफ डिफेंस सीडीएस बिपिन रावत पर निशाना साधा। ओवैसी ने बिपिन रावत के बयान पर कहा कि रणनीति बनाना प्रशासन का काम है, कोई जनरल रक्षा को लेकर रणनीति तय नहीं कर सकता। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, यह उनका बिपिन राव) पहला हास्यास्पद बयान नहीं है। नीति का निर्णय नागरिक प्रशासन करता है, न कि कोई जनरल. नीति या राजनीति पर बात करके बिपिन रावत सिविलियन सुपरमेसी को कम कर रहे हैं। कहा- बच्चों पर आईपीसी का कानून नहीं लगता पहले आप जुवेनाइल एक्ट पढ़लो जनरल साहब। 

Related Video