अहमदाबाद से जयपुर आ रही फ्लाइट में घुसा कबूतर, लोगों ने कहा- इसे बोर्डिंग पास दे दो

अहमदाबाद से जयपुर आ रही गो एयर की फ्लाइट जी8-702 में शुक्रवार को टेक ऑफ के पहले कबूतर घुस गया और इधर-उधर उड़ने लगा।

Share this Video

वीडियो डेस्क। अहमदाबाद से जयपुर आ रही गो एयर की फ्लाइट जी8-702 में शुक्रवार को टेक ऑफ के पहले कबूतर घुस गया और इधर-उधर उड़ने लगा। यह देखकर वहां मौजूद क्रू मेंबर्स और यात्रियों में हलचल मच गई। बाद में फ्लाइट का गेट खोलकर कबूतर को निकाला गया। यात्रियों ने अपने मोबाइल फोन से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

Related Video