ना कोई सहारा, ना गाइडेंस, सिर्फ मेहनत और लगन से बने देश के सबसे युवा IPS, आसान नहीं था ये सफर

गरीबी में बचपन, मां घरों में नौकरानी और पिता मजदूर... ये कहानी है साफिन हसन की.. जो महज 22 साल उम्र में आईपीएस अधिकारी बने हैं.... ये कहानी है जज्बे की, मेहनत की, लगन और निष्ठा की। 

/ Updated: Dec 23 2019, 03:59 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। गरीबी में बचपन, मां घरों में नौकरानी और पिता मजदूर... ये कहानी है साफिन हसन की। जो महज 22 साल उम्र में आईपीएस अधिकारी बने हैं। ये कहानी है जज्बे की, मेहनत की, लगन और निष्ठा की। जो सोच लिया वो ठान लिया.. और जो ठान लिया वो करके दिखाया। बचपन का एक ऐसा वाकया जिसने साफिन हसन को बचपन में ही एक बड़ा करा दिया था। जिस उम्र नें बच्चे ठीक से बोल भी नहीं पाते हैं... उस उम्र में साफिन हसन ने ये तय कर लिया था कि उन्हें क्या बनना है। दरअसल बचपन में साफिन अपनी मौसी के साथ एक स्‍कूल में गए थे, वहां एक फंक्शन चल रहा था जिसमें एक व्यक्ति चीफ गेस्ट बनकर आए थे। उनका स्वागत-सत्कार देख साफिन बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने अपनी मौसी से पूछ, यह कौन हैं? उनकी मौसी ने कहा ये आईपीएस अधिकारी हैं। बस यही वो दिन था जिस दिन साफिन से तय कर लिया था कि उन्हें क्या करना हैं। गुजरात के छोटे से गांव कणोदरा में जन्म लेने वाले साफिन हसन ने 570 वीं रैंक लाकर आईपीएस की परीक्षा पास की है। जितना आसान ये कहना है उतना ही कठिन था साफिन का ये सफर। घर में गरीबी थी पिता मजदूर थे और मां दूसरों के घरों में काम करती थीं। लेकिन साफिन ने हर चुनौती को स्वीकार किया कभी हार नहीं मानी। फिर चाहे वो यूपीएसी के पेपर के दौरान हुआ एक्सीडेंट हो जिसमें साफिन के हाथ और पैर दोनों में चोट आई थी। दर्द असहनीय था चला जा रहा था ना लिखा जा रहा था... लेकिन साफिन नहीं रुके... उन्होंने दर्द को नकार दिया...पेन किलर खाई और परीक्षा की चुनौती को पूरा किया। या फिर इंटरव्यू के दौरान बुखार से तपता शरीर। साफिन अस्पताल में भर्ती थे। बुखार इतना तेज था कि बेड से उठना भी मुश्किल था। डॉक्टर ने साफिन को इंजेक्शन लगाया और आराम करने की सलाह दी। लेकिन साफिन बेड से उठे और गुजरात से दिल्ली आ गए इंटव्यू देने के लिए आ गए। ये वही परीक्षा और वही इंटरव्यू था जिसने उन्हें देश का सबसे युवा आईपीएस अधिकारी बनाया है। उनके पिता मुस्तफा और मां नसीम बानों आज अपने बेटे की इस उपलब्धी पर बेहद खुश हैं।