भारत में भी कोरोना की दस्तक के बाद डर का माहौल, आयुष मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस

आयुष मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एक एडवाइजरी जारी कर होम्योपैथिक और यूनानी दवाइयों के इस्तेमाल किए जाने की बात कही है। इसमें लक्षणों के आधार पर दवाई देकर इस बीमारी की रोकथाम की जाएगी।
 

/ Updated: Jan 31 2020, 12:05 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

आयुष मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एक एडवाइजरी जारी कर होम्योपैथिक और यूनानी दवाइयों के इस्तेमाल किए जाने की बात कही है। इसमें लक्षणों के आधार पर दवाई देकर इस बीमारी की रोकथाम की जाएगी।

अपनी एडवाइजरी में मंत्रालय ने इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के इलाज के लिए होम्योपैथी दवाई आर्सेनिकम एल्बम 30 के एक कोर्स की सिफारिश की है। मंगलवार को होम्योपैथी केंद्रीय अनुसंधान अनुसंधान परिषद की 64 वीं बैठक के बाद इस दवा को प्रिस्क्राइब किया गया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर तत्काल प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

इसमें व्यक्तिगत स्वच्छता रखने के साथ ही आसानी से पचने लायक हल्का भोजन लेने की सलाह दी गई है। ऐसा भोजन लेने की सलाह आम तौर पर वायु-जनित संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा दी जाती है।

दुनिया भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोनो वायरस  का अभी तक कोई  इलाज या इसे दूर करने का वैक्सीन नहीं है। इससे अब तक सौ से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और यह वायरस 15 देशों में फैल चुका है। बता दें कि आयुष मंत्रालय वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में पूरी तरह वैज्ञानिक कसौटी पर खरी नहीं  उतरने वाली दवा को विकल्प के रूप में सामने रखने के लिए बार-बार आलोचनाओं के घेरे में आया है।