
सिर पर हांडी रख कर सड़कों पर उतरीं महिलाएं, कर रही मोदी सरकार के इस कानून का विरोध
नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोलकाता में टीएमसी महिला विंग ने 08 मार्च को नागरिकता संशोधन अधिनियम, एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने सिर पर 'हांडी' रखकर विरोध किया और सड़क पर मार्च किया।
वीडियो डस्क। नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोलकाता में टीएमसी महिला विंग ने 08 मार्च को नागरिकता संशोधन अधिनियम, एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने सिर पर 'हांडी' रखकर विरोध किया और सड़क पर मार्च किया। वहीं चेन्नई में लोगों ने वाशरमैनपेट में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि यहां बीती रात पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई हुई थी। इस हाथापाई के बाद 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था