CAA पर भ्रम दूर करने बिहार पहुंचे अमित शाह ने नीतीश कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान

बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। ये बात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कही। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। ये बात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कही। नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों का भ्रम दूर करने को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को बिहार दौरे पहुंचे। वैशाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जदयू के साथ गठबंधन अटूट है और नीतीश के नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बिहार में कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे है कि एनडीए में अंदर ही अंदर टूट है। लेकिन उन्हें अपना भ्रम दूर कर लेना चाहिए। एनडीए का गठबंधन अटूट है। इसमें किसी तरह की कोई शंका की गुंजाइश नहीं है।

Related Video