यहां 3 दिन से लगी नदी में आग, दहल गए गांव के लोग, गुबार से काला हो गया इलाका

असम के डिब्रूगढ़ में एक नदी में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि तेल पाइप लाइन फटने की वजह से तेल पानी की सतह पर आ गया और उसमें आग लग गई। इस नदी से होकर ऑयल इंडिया लिमिटेड की पाइप लाइन गुजरती है।  ये आग तीन दिन से आग लगी हुई है।इस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है।

/ Updated: Feb 03 2020, 12:43 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। असम के डिब्रूगढ़ में एक नदी में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि तेल पाइप लाइन फटने की वजह से तेल पानी की सतह पर आ गया और उसमें आग लग गई। इस नदी से होकर ऑयल इंडिया लिमिटेड की पाइप लाइन गुजरती है।  ये आग तीन दिन से आग लगी हुई है।इस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है।

गांव के लोगों के मुताबिक
दुलियाजान में पानी के पाइप के जरिए ऑयल इंडिया मिलिटेड का क्रूड ऑयल नदी तक आ गया क्योंकि यह पानी का पाइप नदी से जुड़ा हुआ है।कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने ध्यान दिया कि नदी में पिछले 3 दिन से आग लगी हुई है, फिर जब आग नहीं बुझती दिखी तो लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय जिला प्रशासन को दीलेकिन प्रशासन की ओर से आग बुझाने और स्थिति को नियंत्रण में लेने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. स्थानीय लोग इस घटना से बेहद डरे हुए हैं।