Video: समुद्र में ऊंची लहरें तो कहीं उड़े टीन शेड, देखें समुद्री तटों पर कैसे तबाही मचा रहा 'असानी' तूफान
वीडियो डेस्क। चक्रवाती तूफान असानी का असर ओडिशा और आंध्र प्रदेश में देखा जा रहा है। तेज बारिश और हवाओं का दौर जारी है। समुद्र में ऊंची ऊंची लहरें उठ रही हैं। आस पास के इलाकों को खाली करा लिया गया है। एनडीआरएफ की 50 टीमें तैनात की गई हैं। तूफान के 12 मई तक पूरी तरह कमजोर पड़ने की संभावना जताई गई है।
वीडियो डेस्क। चक्रवाती तूफान असानी का असर ओडिशा और आंध्र प्रदेश में देखा जा रहा है। तेज बारिश और हवाओं का दौर जारी है। समुद्र में ऊंची ऊंची लहरें उठ रही हैं। आस पास के इलाकों को खाली करा लिया गया है। एनडीआरएफ की 50 टीमें तैनात की गई हैं। तूफान के 12 मई तक पूरी तरह कमजोर पड़ने की संभावना जताई गई है। हालांकि इसके असर से आंध्र प्रदेश सहित बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में 11 से 13 मई तक बारिश होने तथा तूफानी हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सुमद्री तटों से कई वीडियो सामने आए हैं जहां तेज हवाओं और बारिश का कहर देखा जा सकता है। समुद्र में कई मछुआरों की नाव डूब गई तो कहीं हवा के चलते टीन शेड उड़ गए। वहीं मंगलवार को आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम में एक सोने का रथ बहकर आ गया जिसे ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर किनारे ले लिया। ये रथ मलेशिया, जापान और थाईलैंड में से किसी भी देश का होना बताया जा रहा है।