एक बार फिर सूरत में उठीं आग की लपटें, आसमान में छाए धुएं के बादल


सूरत में शनिवार को भीषण आगजनी का मामला सामने आया है। यह आग पांडेसरा स्थित मयूर सिल्क मिल में लगी थी। आग पर काबू पाने 18 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं।

Share this Video

सूरत. सूरत के इंडस्ट्रियल एरिया पांडेसरा में शनिवार सुबह करीब 4 बजे धुंआ ही धुआं फैल गया। धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। यह आग मयूर सिल्क मिल में लगी थी। आग पर काबू पाने 18 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। आग क्यों और कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सूरत में ही एक बिल्डिंग में आग लगने से 22 स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने सभी बिल्डिंगों में अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाने के आदेश दिए थे।

Related Video