26 जनवरी को देश मना रहा था गणतंत्र दिवस, ये लेडी शादी की सालगिरह पर सह रही थी पति का टॉर्चर

दिल दहलाने वाला यह वीडियो हिमाचल के मंडी का है। मायूस बैठी इस महिला की शादी पिछले साल ही हुई थी।  इसके लिए ससुराल किसी कालापानी से कम साबित नहीं हुआ।

Share this Video

मंडी, हिमाचल प्रदेश. यह वीडियो सिर्फ इसलिए दिखाया जा रहा है, ताकि लोगों की इंसानियत जागे। ऐसी घटनाओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद करें। यह वीडियो किसी और ने नहीं, बल्कि इस बेटी की मां ने खुद सोशल मीडिया पर वायरल किया है। मकसद, जैसा उसकी बेटी के साथ हुआ, किसी और की बेटी के संग न हो।

मंडी के थलौट की रहने वाली खुशबू की शादी पिछली 26 जनवरी को पनारसा निवासी चिंरजी से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही खुशबू को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा था। उससे दहेज की मांग की जा रही थी। इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। हालांकि पुलिस ने इसे घरेलू मामला बताकर सुलह करा दी थी। लेकिन इस 26 जनवरी को शादी की सालगिरह पर खुशबू को बुरी तरह टॉर्चर किया गया। खुशबू की मां वीडियो में कहते सुनी गई कि उसकी बेटी को पति और सास ने बेरहमी से पीटा। वे बेटी के जख्म भी दिखाती हैं। 27 जनवरी को खुशबू मायके पहुंची थी और मां को अपना दर्द बयां किया था। एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर उसके पति और सास को अरेस्ट किया गया है।

Related Video