केरल के वायनाड में कुएं में गिरा तेंदुआ, निकालने में छूटे वन विभाग के पसीने
तेंदुए ने कुएं के अंदर सभी पाइप भी काट दिए थे। कुआं मालिक ने इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी।टीम ने वहां पहुंचकर रेस्क्यू चलाया और काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को बाहर निकाला गया। केरल के वायनाय का ये वीडियो है
वीडियो डेस्क। केरल में वायनाड जिले से एक तेंदुए के रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है। यहां पुथियादम स्थित एक मकान के कुएं में शुक्रवार को एक तेंदुआ गिर गया। कुएं के मालिक को इस बात का पता तब चला जब कुएं से पानी खींचने की कोशिश की गई लेकिन मोटर चलाने के बाद भी कुआं से पानी नहीं निकला। जब कुएं में झांककर देखा तो पता चला कि उसमें एक विशालकाश तेंदुआ गिर गया है जो निकलने के लिए छटपटा रहा है। तेंदुए ने कुएं के अंदर सभी पाइप भी काट दिए थे। कुआं मालिक ने इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी।टीम ने वहां पहुंचकर रेस्क्यू चलाया और काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को बाहर निकाला गया।