ना आस्था की डुबकी ना गंगा आरती... मकर संक्रांति पर सूने रहे घाट, नहीं मना दान पुण्य का पर्व
वीडियो डेस्क। हरिद्वार में साल के पहले पड़ने वाले मकर सक्रांति स्नान पर्व पर इस बार हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु मायूस रहेंगे। उत्तराखंड में लगातार पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर हरिद्वार जिला प्रशासन ने इस बार मकर संक्रांति स्नान पर्व पर रोक लगा दी है।
वीडियो डेस्क। हरिद्वार में साल के पहले पड़ने वाले मकर सक्रांति स्नान पर्व पर इस बार हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु मायूस रहेंगे। उत्तराखंड में लगातार पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर हरिद्वार जिला प्रशासन ने इस बार मकर संक्रांति स्नान पर्व पर रोक लगा दी है। आज हरिद्वार में हरकीपौड़ी और आसपास के तमाम घाटों पर स्थानीय और बाहरी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी। आपको बता दें कि हर साल मकर संक्रांति स्नान पर्व पर भारी संख्या में विभिन्न प्रदेशों से, उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से और हरिद्वार की स्थानीय जनता भारी संख्या में हरकीपौड़ी व आसपास के घाटों पर पहुंचती है। इस पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाती है और पुण्य की भागीदार बनती है। हरिद्वार प्रशासन और पुलिस को भी आम दिनों में मकर सक्रांति स्नान पर्व के लिए विशेष तैयारियां और प्लानिंग करनी पड़ती है।मगर इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने मकर सक्रांति स्नान पर्व को प्रतिबंधित किया है। इस वजह से आज पड़ने वाले मकर संक्रांति स्नान पर्व पर कोई भी श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा में आस्था की डुबकी नहीं लगा सकेगा।