'देसी घी' का पार्सल खोलकर देखते ही लड़की का चढ़ गया पारा, डिलीवरी बॉय को कमरे में कर दिया बंद

यह हैं अहमदाबाद के नारोल की रहने वालीं पूर्वी धाणीधारिया। 16 जनवरी को इनके घर फ्लिपकॉर्ट से एक ऑर्डर पहुंचा। जैसे ही पूर्वी ने पैकेट खोलकर डिब्बा चेक किया, तो उनका पारा चढ़ गया। देखिए फिर क्या हुआ?
 

Share this Video

अहमदाबाद, गुजरात. ऑनलाइन चीजें मंगाने का चलन तेजी से बढ़ा है। उसी तेजी से फ्रॉड भी। यह मामला भी ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ा है। एक लड़की ने फ्लिपकॉर्ट से देसी घी मंगाया। ऑर्डर में ईंट मिली। पूर्वी दाणीधारिया नारोल में श्री हरि रेसीडेंसी में रहती हैं। उन्होंने 8 जनवरी को देसी घी के लिए ऑनलाइन बुकिंग की थी। 16 जनवरी को उनके यहां पार्सल पहुंचा। पूर्वी ने डिलीवरी बॉय के सामने ही पार्सल खोलकर चेक किया। लेकिन पैकेट खोलते ही उनके होश उड़ गए। उसमें देसी घी की बजाय ईंट रखी हुई थी। यह देखकर पूर्वी को गुस्सा आ गया। उन्होंने डिलीवरी बॉय को कमरे में बंद करके पुलिस को सूचना दे दी। नारोल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Related Video