देखिए 'बहादुर पुलिसवाले' कैसे चुपचाप खड़े रहे और गुंडे तांडव करते रहे

यह वीडियो गुजरात पुलिस की 'बहादुरी' की असलियत दिखाता है। वीडियो 5 अक्टूबर का है। कुछ बदमाश सरेआम एक सिक्योरिटी गार्ड पर तलवार और डंडों से हमला करते रहे, लेकिन वहां मौजूद पुलिसवाले कुछ नहीं कर सके।

Share this Video

कच्छ. यह वीडियो गुजरात के कच्छ जिले में 'कांडला स्पेशल इकॉनॉमिक जोन' के गेट का है। यहां कुछ स्थानीय बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड पर तलवारों और डंडों से हमला कर दिया। वे गेट पर एंट्री करने से रोके जाने पर नाराज थे। घटना 5 अक्टूबर की है। शर्मनाक यह है कि बदमाश सिक्योरिटी गार्ड पर हमला करते रहे और वहां मौजूद पुलिसवाले चुपचाप तमाशा देखते रहे। अब पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर हमलावरों को ढूंढ रही है। हालांकि इस हमले में सिक्योरिटी गार्ड मामूली घायल हुआ।

Related Video