Air India Crash: कौन हैं Captain Sumeet Sabharwal? जानिए उड़ान से जुड़ी पूरी डिटेल

Share this Video

Air India की फ्लाइट AI-171 बुधवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के 2 मिनट बाद ही हादसे का शिकार हो गई। इस विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल उड़ा रहे थे, जिनके पास 8200 घंटे से ज्यादा का उड़ान अनुभव था। उनके साथ को-पायलट क्लाइव कुंदर थे, जो अब तक 1100 घंटे का उड़ान अनुभव हासिल कर चुके थे। हादसे से पहले विमान की ओर से "MAYDAY" कॉल भेजी गई थी। देखें इस वीडियो में – कौन थे पायलट, कितना था अनुभव, और क्या हो सकता है हादसे का कारण।

Related Video