
Monsoon Session: संसद से लेकर सड़क तक विपक्ष का हल्लाबोल, इन मुद्दों पर हुआ हंगामा
संसद में मानसून सत्र के दौरान विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है। मानसून सत्र की ज्यादातर कार्यवाही हंगामे की ही भेंट चढ़ गई। विपक्ष की ओर से लगातार मतदाता सूची पुनरीक्षण, कथित वोट चोरी जैसे मामलों पर सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है। विपक्ष के हंगामे के चलते महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा नहीं हो पा रही है। संसद के अंदर और बाहर विपक्ष जबरदस्त हंगामा कर रहा है। इस बीच सांसदों के द्वारा मिन्ता देवी नाम की टीशर्ट पहनकर भी नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया। वहीं बढ़ती महंगाई के खिलाफ भी नाराजगी जताई गई। सांसदों के द्वारा प्याज की माला पहनकर विरोध प्रदर्शन किया गया और प्याज की कीमतों में बढ़ोत्तरी के लिए सरकार पर निशाना साधा गया।