हार के बाद भड़क उठे नेताजी, कुर्ता फाड़ दिया और रोते हुए बोले-वोटर बिकाऊ हैं, देखें वीडियो
इलेक्शन में हार से एक नेताजी को इतना बड़ा झटका लगा कि वे मतगणना स्थल पर ही रोने लगे। गुस्से में अपना कुर्ता फाड़ दिया। पब्लिक, मोदी और तमाम नेताओं को चोर बता दिया।
जालंधर. गुरुवार को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के साथ पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के नतीजे जारी किए गए। जालंधर की फगवाड़ा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे नीटू शटरां उर्फ शटरांवाला हार के बाद गुस्से में आ गए। नेताजी ने मतगणना स्थल पर ही तमाशा कर दिया। अपना कुर्ता फाड़ दिया और रोने लगे। नीटू ने मोदी से अपने खाते में 15 लाख रुपए मांग लिए। नीटू ने कम वोट मिलने पर वोटरों को बिकाऊ बोल दिया। नेताजी ने ऐलान किया कि वे अब कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। सिर्फ वो डालेंगे। उल्लेखनीय है कि नीटू ने जालंधर सीट से लोकसभा इलेक्शन भी लड़ा था। तब उन्हें सिर्फ 5 वोट मिले थे।