राजस्थान: छात्रसंघ चुनाव से पहले बवाल, पेट्रोल की बोतल और गले में रस्सी बांध टंकी पर चढे़ छात्र नेता

राजस्थान के किसी भी कॉलेज में आज तक इतना सख्त प्रदर्शन नहीं किया गया है। छात्रों को नीचे उतारने के लिए पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन सारे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। ABVP के छात्र नेता अड़े हुए हैं 

/ Updated: Aug 06 2022, 05:58 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान में 2 साल के बाद  छात्र संघ चुनाव होने वाले हैं।  लेकिन चुनाव की तारीख आने के बाद से ही बवाल है कि शुरू हो गया है। पिछले सप्ताह ही चुनाव की तारीख घोषित की गई थी और इस पूरे सप्ताह लगातार चुनाव की तारीख घोषित करने का विरोध किया जा रहा है। दरअसल वर्तमान में राजस्थान विश्वविद्यालय में अलग-अलग संकाय में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है । इस प्रवेश प्रक्रिया के दौरान ही इस महीने के अंतिम सप्ताह में चुनाव होने जा रहे हैं । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र चुनाव की तारीख को अगले महीने तक ले जाने की मांग कर रहे हैं, ताकि राजस्थान विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय से ताल्लुक रखने वाले सभी कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया आसानी से पूरी की जा सके। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि चुनाव की तारीख तय हो चुकी है।  इसे किसी भी कीमत पर आगे या पीछे नहीं किया जा सकता । 
जिसके विरोध में विश्वविद्यालय में आज दोपहर माही हॉस्टल के नजदीक स्थित पानी की टंकी पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 3 छात्र नेता नरेंद्र यादव ,मनु दाधीच और राहुल मीणा चढ़े हुए हैं । उनके हाथ में पेट्रोल की दो बोतल है साथ ही उन्होंने रस्सी को टंकी के रेलिंग से बांधकर उसका एक सिरा खुद के गले में बांध लिया है । राजस्थान के किसी भी कॉलेज में आज तक इतना सख्त प्रदर्शन नहीं किया गया है।   छात्रों को नीचे उतारने के लिए पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन सारे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।  छात्र खुद को नुकसान ना पहुंचाने इसलिए टंकी के नीचे नेट लगाया गया है।