SDM साहिबा बोलीं, कुर्सी छोड़ो, डॉक्टर ने दिया जवाब, यह दादागीरी है और मैं नहीं छोडूंगा

कुर्सी पर बैठने को लेकर यह बहस राजस्थान के हनुमानगढ़ राजकीय चिकित्सालय में देखने को मिली। SDM के कहने के बावजूद डॉक्टर ने कुर्सी नहीं छोड़ी। अब यह मामला तूल पकड़ गया है।
 

/ Updated: Jan 16 2020, 12:38 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हनुमानगढ़, राजस्थान. कुर्सी चाहे पॉलिटिक्स में हो या कहीं और, लड़ाई-झगड़ा करा ही देती है। यह वीडियो हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला राजकीय चिकित्सालय का है। यहां पीलीबंगा की SDM प्रियंका तिलानिया और प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र बिश्नोई के बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। SDM निरीक्षण करने हॉस्पिटल पहुंची थीं। डॉ. बिश्नोई ने उनके लिए कुर्सी नहीं छोड़ी। उनका तर्क था कि वे मरीजों को देख रहे हैं। वहीं SDM का तर्क था कि प्रोटोकॉल के हिसाब से भी उन्हें कुर्सी छोड़नी चाहिए। दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। SDM पंचायत चुनाव के मद्देनजर बुधवार को गोलूवाला पहुंची थीं। इसी दौरान वे अचानक निरीक्षण करने हॉस्पिटल आ गईं। SDM के साथ मौजूद पुलिसवाले भी डॉक्टर को समझाते रहे, लेकिन वे नहीं उठे। डॉ. बिश्नोई ने SDM पर दादागीरी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने सेवारत चिकित्सक संघ को लिखित में शिकायत भी भेजी है। मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जा रहा है।