सांप से खिलौने की तरह खेल रहा था शख्स, गर्दन में डालते ही सांप ने लिया डस

सांप से खिलवाड़ एक शख्स के लिए भारी पड़ गया। इस शराबी ने कहीं से कोबरा सांप पकड़ लिया और उसके साथ खेलने लगा। शराबी करीब आधे घंटे तक सांप को तंग करता रहा।
 

Share this Video

दौसा, राजस्थान. यह वीडियो दौसा जिले के गुढाकटला गांव का है। यहां रहने वाला प्रकाश महावर शराब के नशे में कहीं से कोबरा सांप पकड़ लाया। इसके बाद सांप के साथ खेलने लगा। कभी उसे छेड़ता, तो कभी गले में माला की तरह पहनता। यह घटनाक्रम करीब आधे घंटे तक चला। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। देखते ही देखते शख्स का पूरा बदन नीला पड़ गया। शराबी खेत में ही तड़पने लगा। हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान कोई वीडियो बनाते रहा, लेकिन उसने शराबी को रोकने की कोशिश नहीं की। शराबी की हालत खराब देखकर कुछ लोग फौरन उसे हॉस्पिटल लेकर गए। थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर ने बताया कि शख्स का जयपुर के किसी हॉस्पिटल में इलाज कराया गया। वीडियो कुछ दिनों पुराना है। इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है।

Related Video