शराब की दुकान में फायरिंग तो कहीं बंदूक की नोक पर लूट... उदयपुर ही नहीं पूरे राजस्थान में पैर पसार रहा क्राइम
उदयपुर हत्याकांड और बढ़ते अपराध के बीच मानसून ने लोगों को कुछ राहत जरूर दी है लेकिन अपराध राजस्थान में पैर पसारता जा रहा है। राजस्थान में किस कदर क्राइम की जड़ें मजबूत हो रही हैं ये कुछ वीडियो आपको बता देगें।
सबसे पहले बात उस शख्स की जिसने नूपूर शर्मा की गर्दन के बदले अपना घर दान करने का वीडियो शेयर किया था। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया है। हैरान की बात तो ये है कि इसके चेहरे पर कोई शिकन तक नहीं थी। सलमान गिरफ्त में आने के बाद भी हंसता रहा
दूसरे खबर हनुमानगढ़ के भिरानी इलाके की है जहां बंदूक की नोक पर ईमित्र संचालक से ₹10000 की लूट हुई है। बीती रात चार नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे। जिन्होंने बंदूक दिखाकर ईमित्र संचालक से रुपए लूट लिए। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।
तीसरी खबर सीकर से हैं जहां जयपुर रोड पर बीती रात शराब की दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिससे शराब ठेके पर मौजूद सारे कर्मचारी जान बचाते हुए अंदर भाग गए। करीब डेढ मिनट तक दहशत मचाने के बाद बदमाश दुकान का गल्ला उठाकर फरार हो गए। सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा मामला।
कन्हैयालाल के आरोपियों को पकड़ने के बाद उदयपुर पुलिस ने एक और काम किया है। पुलिस ने पड़ोसी राज्य की पुलिस की मदद करते हुए लुटेरों की एक बड़ी गैंग को पकड़ा है। उस गैंग के पास से करीब 4 किलो सोना, 50 किलो चांदी और लाखों रुपया कैश बरामद हुआ है। बेंगलुरु में बदमाशों एक ज्वेलरी फर्म में डाका डालकर फरार हो गए। बेंगलुरु पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर उदयपुर पुलिस की मदद ली और गैंग के पकड़ा।
क्राइम की खबरों की बीच बात मानसून की लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में मानसून की एंट्री होने के बाद अब कई जिलों में मेघ बरसना शुरु हो गया है। बांसवाडा जिले में मेघ मेहरबान हुए। पहली ही बारिश में ड्रेनेज की पोल खुल गई। सड़के दरियां हो गई, उनमें गाड़ियां फंस गई। कई घंटे रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहा।