Video: राजस्थान में तेज बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी प्रदेश के भीलवाड़ा में भारी से अति भारी जबकि उदयपुर, राजसमंद, झालावाड़, डूंगरपुर व चित्तौडगढ़़ में भारी बारिश हो सकती है। वहीं शनिवार को भी राजस्थान के कई जिलों में जमकर मेघ बरसे। 

/ Updated: Jul 17 2022, 11:14 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  राजस्थान में हो रही मानसून की बारिश रविवार को कैसी रहेगी आइये जानते हैं। राजस्थान में रविवार को अच्छी बारिश होने की संभावना है। 9 जिलों में भारी जबकि चार जिलों में अति भारी बरसात हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में बरसात होगी। जिनमें पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में भारी बरसात हो सकती है। जबकि बारां, भीलवाड़ा व झालावाड़ में भारी बरसात की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जालौर, जोधपुर और पाली जिलों में भारी तो नागौर जिले में भारी बरसात होने की संभावना है। इस संबंध में  मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी प्रदेश के भीलवाड़ा में भारी से अति भारी जबकि उदयपुर, राजसमंद, झालावाड़, डूंगरपुर व चित्तौडगढ़़ में भारी बारिश हो सकती है। वहीं शनिवार को भी राजस्थान के कई जिलों में जमकर मेघ बरसे लेकिन राजस्थान का अलवर जिला शनिवार को सबसे गर्म रहा।