शादी की खुशियों में पड़ गया खलल, इस फुटेज में जो कांड दिखाई दिया वह आपके उड़ा देगा होश, देखे शॉकिंग वीडियो

राजस्थान में शादियों की धूमधाम बढ़ने  के साथ अपराध की भी बढ़ोत्तरी हो गई है। ताजा मामला राजस्थान के जयपुर जिले का है यहां शादी समारोह में आशीर्वाद देने गई महिला का पर्स पर आरोपी ने हाथ साफ कर वहां से फरार हो गया। पूरी घटना वहां के कैमरों में कैद हो गई।

/ Updated: Nov 11 2022, 07:42 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जयपुर (jaipur). राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। शादियों के सीजन शुरू होते शादियों के अंदर चोरी करने वाले चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं। पिछले 3 दिन में ही जयपुर शहर में तीन अलग-अलग वारदातों में मैरिज गार्डन से चोरी के चार के केस सामने आए हैं। इसमें करीब 20 लाख रुपए के आसपास कैश और 3 लाख रुपए के जेवर चोरी जा चुके हैं। इन्हीं मामलों में से एक मामला जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र के सामने आया है।

चोर ने गहनों से भरे बैग पर किया हाथ साफ
वहां पर आशीर्वाद समारोह के दौरान स्टेज तक पहुंच गए चोर ने 3 लाख रुपए के कैश और करीब 4 लाख रुपए के जेवर से भरा हुआ बैग चुरा लिया। इस पूरे मामले में जयपुर की मुहाना थाना में सुनील सैनी ने केस दर्ज कराया है। थाना पुलिस ने बताया कि सुनील सैनी की छोटे भाई सोनू सैनी की शादी के बाद आशीर्वाद समारोह का प्रोग्राम बुधवार को चल रहा था। पीली शर्ट पहने एक व्यक्ति मैरिज गार्डन में दिखाई दे रहा था।  वह परिवार की महिला के इर्द-गिर्द ही घूम रहा था।  परिवार की महिला के हाथ में बैग था जिसमें जेवर और कैश भरा हुआ था।

स्टेज पर आशीर्वाद देने गई महिलाएं
जैसे ही वह महिला फोटो खिंचवाने के लिए स्टेज पर गई और कुछ देर के लिए अपना बैग नीचे ही छोड़ दिया। इस दौरान वह व्यक्ति बैग लेता हुआ पीछे के दरवाजे से फरार हो गया। बाहर निकलते ही उसने वह बैग प्लास्टिक के थैले में रख लिया और उसके बाद वहां से भाग छूटा। कुछ देर बाद जब महिला नीचे उतरी और अपना बैग संभाला तो बैग नहीं मिला। पूरे आशीर्वाद समारोह के दौरान बैग की तलाश की गई। बाद में जब सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो बैग चोरी होने का मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि मैरिज गार्डन में आशीर्वाद समारोह चल रहा था। केस के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। 

उल्लेखनीय है कि जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में शादी की शुरूआत के बाद अब मैरिज गार्डन से चोरी की वारदातें बहुत तेजी से बढ़ती नजर आ रही है।