राजस्थान में भयंंकर आग का Video... एक के बाद एक जलीं 3 फैक्ट्रियां, 7 शहरों की दमकल पहुंची

आग की वजह हेंडीक्राफ्ट फेक्ट्री में वेल्डिंग का काम बताया जा रहा है। जिसकी चिंगारी से फेक्ट्री में आग लग गई। जिसने जल्द ही विकराल रूप धारण करते हुए आसपास की फेक्ट्रियों को भी चपेट में ले लिया।  अनुमान के मुताबिक तीनों फेक्ट्री सहित आसपास की कुछ फेक्ट्रियों में दस करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। 
 

/ Updated: Jun 27 2022, 11:28 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर कस्बे के रीको औद्योगिक क्षेत्र में रविवार शाम एक के बाद एक तीन फैक्ट्रियां भीषण आग से दहक उठी। आग से करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, पूरे क्षेत्र में अफरा- तफरी व दशहत का माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले नन्दू जांगिड़ की हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी। जो हवा का साथ पाकर विकराल हो गई। जल्द ही आग ने नजदीक स्थित नन्दू जाला व इसके बाद संजय सैनी की फाइबर की फैक्ट्री को जद में ले लिया। जिसे बुझाने के लिए पहले तो स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ही प्रयास किया। लेकिन, भयंकर होती आग की लपटों के बीच बाद में सब पीछे हट गए। आग बढ़ती देख दमकल के लिए अलग अलग शहरों में फोन किया गया। सरदारशहर, रतनगढ़, श्रीडूंगरगढ़, तारानगर सहित सात शहरों से इस दौरान आठ दमकल मौके पर पहुंची। जिसने देर शाम तक 8 दमकलों ने आग पर काबू पाया। आग की वजह हेंडीक्राफ्ट फेक्ट्री में वेल्डिंग का काम बताया जा रहा है। जिसकी चिंगारी से फेक्ट्री में आग लग गई। जिसने जल्द ही विकराल रूप धारण करते हुए आसपास की फेक्ट्रियों को भी चपेट में ले लिया।  अनुमान के मुताबिक तीनों फेक्ट्री सहित आसपास की कुछ फेक्ट्रियों में दस करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।