Video: सिर्फ आग और धुआं- धुआं जिसमें जल रहे थे दो लोग, MiG क्रैश के बारे में जो ग्रामीणों ने कहा

राजस्थान के बाडमेर में बीती रात मिग क्रेश होने के बाद इंडियन एयर फोर्स ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए है। पिछले दस सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि मिग क्रेश होने के बाद एक साथ दो पायलेट की जान चली गई

/ Updated: Jul 29 2022, 12:48 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के बाडमेर में बीती रात मिग क्रेश होने के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। बताया जा रहा है कि जहां पर मिग गिरा वह जगह नजदीकी आबादी से सिर्फ दो किलोमीटर दूरी पर है। यानि अगर मिग कुछ पहले गिरता तो इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या कई गुना होती। भीमड़ा गांव के सदस्य पुरखाराम ने बताया कि रात के समय खाने पीने के बाद बस सोने की तैयारी ही थी। घर के बाहर टहल रहे थे कि ऐसी आवाज आई जैसे नजदीक से ही किसी विमान ने उडान भरी हो। आसमान की ओर देखा तो पाया कि एक छोटा विमान आग का गोला बना हुआ है। हम लोग डर गए। पत्नी को आवाज लगाकर उसे दिखाने की कोशिश ही कर रहा था कि इसी दौरान तेज धमाका हो गया। विमान के टुकडे हो गए। वहां पहुंचे तो पता चला कि आधा किलोमीटर के क्षेत्र में टूटे टुकडे गिरे हुए हैं। आग लगी हुई है। दो लोग आग में जले रहे हैं। पता चला कि कुछ ही देर में दोनो की मौत हो गई। इसी तरह के गांव के अन्य लोगों का भी कहना था कि इतना तेज धमाका जीवन में नहीं सुना। गांव में रहने वाली कल्याणी बाई ने कहा कि गांव में दो हजार से ज्यादा लोग हैं। अगर विमान गांव में गिरता तो सैकड़ों लोग मर जाते।