मदर्स डे: ममता का अनोखा रूप, जिंदगी और मौत से जूझ रही बच्ची के लिए जब मां बन गईं महिला कांस्टेबल, देखें Video
वीडियो डेस्क। कहते हैं मां का स्थान ईश्वर से भी पहले है। मां ही है जिसकी ममता के आगे सब फीका रह जाता है। और ममता को चरितार्थ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। जहां एक ढाई महीने की बिलखती बच्ची को दो महिला कॉन्स्टेबलों ने अपना दूध पिलाकर जीवन दान दिया।
वीडियो डेस्क। कहते हैं मां का स्थान ईश्वर से भी पहले है। मां ही है जिसकी ममता के आगे सब फीका रह जाता है। और ममता को चरितार्थ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। जहां एक ढाई महीने की बिलखती बच्ची को दो महिला कॉन्स्टेबलों ने अपना दूध पिलाकर जीवन दान दिया। बच्ची अपने शराबी पिता के साथ झाड़ियों में पड़ी हुई थी। पत्नी से झगड़े के बाद शराबी पिता अपने ढाई साल की मासूम को लेकर नशे में धुत होकर घर से निकला लेकिन रास्ते में बेसुध होकर झाड़ियों में गिर गया। पुलिस के सूचना मिली तो मौके पर पहुंची। जहां दोनों को थाने लाया गया। बच्ची भूख से बिलख बिलख के अचेत हो गई थी। महिला कॉन्स्टेबलों ने ढाई महीने की बच्ची को बारी बारी से अपना दूध पिलाकर उसे होश में लाया। खबर राजस्थान के बारां जिले की है। अफसर महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की तैयारी कर रहे हैं । 3 दिन पहले की घटना के वीडियो मदर्स डे से पहले जमकर वायरल हो रहे हैं। कॉन्स्टेबल अखिलेश और पूजा का कहना था कि उन्होंने कोई बड़ा काम नहीं किया बस जो बच्ची मिली उस बच्ची में अपने बच्चों को देखा और उसे बचाने में जुट गए। स्थानीय लोगों काहना है कि भीषण गर्मी में मासूम बच्ची भूख-प्यास से बिलखते हुए जिंदगी और मौत से जूझ रही थी। अगर सही वक्त पर यह खाकी वर्दी धारी मां नहीं पहुंचती तो कुछ भी हो सकता था। लेकिन इन्होंने अपना आंचल देकर उसे एक नई जिदंगी दे दी।