दिवाली और पुलिस की ड्यूटी... आंखें नम कर देगा राजस्थान के पुलिस अफसर का यह वीडियो
आरपीएस अफसर सुनील प्रसाद शर्मा ने पुलिस की वर्दी और खाकी पर इन दो खास कविताओं को लिखा है और फिल्माया भी है। सुनील प्रसाद जयपुर पुलिस कश्मिश्नरेट में तैनात हैं और उनकी कविताओं के लिए पहले भी वे सम्मानित हो चुके हैं।
राजस्थान पुलिस के एक अफसर ने दिवाली से पहले दो मार्मिक वीडियो बनाए हैं पुलिस की लाइफ स्टाइल और त्योंहार को लेकर। अमूमन हर प्रदेश की पुलिस किसी भी बड़े उत्सव या त्योंहार पर एक ही तरह की जिंदगी जीती है और वह है अपनी ड्यूटी करना। पुलिस है... इसलिए हम हैं। राजस्थान पुलिस के सीनियर आरपीएस अफसर सुनील प्रसाद शर्मा ने पुलिस की वर्दी और खाकी पर इन दो खास कविताओं को लिखा है और फिल्माया भी है। सुनील प्रसाद जयपुर पुलिस कश्मिश्नरेट में तैनात हैं और उनकी कविताओं के लिए पहले भी वे सम्मानित हो चुके हैं।
Read More