मांगी नौकरी तो मिली लाठियां....2 महीने से चल रहे बेरोजगारों के धरने में पुलिस ने यूं दिखाया दम

जयपुर में करीब 2 महीने से चल रहे बेरोजगारों के धरने में आज पुलिस वालों ने बल प्रयोग किया। सड़क पर आने का प्रयास कर रहे थे बेरोजगार पुलिस ने लाठियों से खदेड़ा

/ Updated: Jun 14 2022, 07:37 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान में सरकार की परेशानी कम होने का नाम ले रही नहीं ले रही है । भरतपुर में सैनी समाज 12% आरक्षण की मांग कर रहा है और हाइवे जाम कर रखा है।  वहीं जयपुर में बेरोजगार नौकरी मांग रहे हैं । प्रदेश भर से जयपुर आकर जयपुर में जमे हुए बेरोजगारों ने आज जयपुर में सड़के जाम करने  की कोशिश की तो पुलिस वालों ने लाठियां घुमाई । पुलिस वालों ने लाठियों के दम पर बेरोजगारों को वापस खदेड़ दिया।

दरअसल राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले 4 सूत्री मांगों को  लेकर प्रदेश के युवा बेरोजगार करीब 2 महीने से जयपुर के शहीद स्मारक पर महापड़ाव डालकर बैठे हुए हैं।  2 महीने से सरकार या सरकार के किसी प्रतिनिधि ने बात करने की कोशिश तक नहीं की।  लेकिन जब धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ने लगी, तो सोमवार शाम को सीएमओ में अधिकारियों के साथ वार्ता हुई । लेकिन सरकार ने चुनिंदा मांगे मानने की बात कही तो यह वार्ता विफल हो गया । उसके बाद फिर हजारों की संख्या में जयपुर में बैठे बेरोजगारों ने फिर से अनिश्चितकालीन महापड़ाव का ऐलान कर दिया था ।  इनकी मांगे हैं कि टेक्निकल हेल्पर भर्ती 6000 पदों पर की जाए।  पंचायती राज भर्ती  बजट घोषणा के अनुसार 2100 + 539  पदों पर की जाए । जूनियर अकाउंटेंट भर्ती को नियम के अनुसार  किए जाने और प्रतियोगी भर्ती परीक्षा में प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता दिए जाने की इन बेरोजगार युवाओं की मांग है।