पत्रकारों ने पूछा गुजरात और हिमाचल में किसकी बनेगी सरकार? सुनिए नेताजी का जवाब
अरुण सिंह राजस्थान में बूथ अभियान की शुरुआत करने के लिए आए थे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में इसे लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए । ये मीटिंग जयपुर में आयोजित की गई।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह आज दिल्ली से जयपुर पहुंचे। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उनका स्वागत किया । अरुण सिंह ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि गुजरात और हिमाचल में सरकार बनाना कांग्रेस के बस की बात नहीं है। दोनों ही स्टेट में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी यह तय है । अरुण सिंह राजस्थान में बूथ अभियान की शुरुआत करने के लिए आए थे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में इसे लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई और इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। यह बैठक जयपुर में हुई।