Video: जब स्वतंत्रता दिवस पर सीएम अशोक गहलोत के लिए बजती रहीं तालियां... कही थी दिल छू लेने वाली बात
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में देश की पैरा मिलिट्री फोर्सेज और पुलिस के लिए यह बयान दिया था। जिसे सुनने के बाद हर कोई तालियां बजाने लगा
वीडियो डेस्क। जयपुर में सोमवार को आयोजित हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए ऐसी बात कही की काफी देर तक तालियां बजती रही। कार्यकर्ता और नेता हूटिंग करते रहे। मुख्यमंत्री अपनी बात आगे कह भी नहीं सके और कार्यकर्ताओं को शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन कार्यकर्ता लगातार तालियां बजाते रहे । इस सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के उन नेताओं को भी की भी क्लास ली जो सरकार के खिलाफ बोलने का कोई भी मौका नहीं चूकते, यह सीधा इशारा पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर बताया जा रहा है।