बहुत कम दिखते हैं ऐसे नजारे... उदयपुर में झील किनारे बैठ सीएम गहलोत ने पी चाय, बच्चों के साथ ली सेल्फी

बांसवाड़ा के मानगढ़ जाते समय सीएम अशोक गहलोत उदयपुर में रुके जहां फतेह सागर के पास थड़ी पर चाय की चुस्की का आनंद लिया। सीएम अशोक गहलोत ने बच्चों के साथ सेल्फी ली संवाद किया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए मानगढ़ पहुंचे हैं सीएम

Share this Video

ऊदयपुर। सीएम गहलोत आज प्रधानमंत्री मोदी की अनुवानी में हैं। वे पीएम के आने से पहले ही बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम पहुंच गए थे। लेकिन इससे पहले वे आज सवेरे उदयपुर में थे। उदयपुर में उन्होनें थड़ी किनारे बैठकर कुल्हड़ में चाय पी। वे फतेह सागर झील के किनारे मुंबईया बाजार की स्पेशल चाय की थड़ी पर अपने साथी नेताओं के साथ आज सवेरे बैठे थे। इस दौरा जब लोगों को पता चला तो सीएम से मिलने वालों की भीड़ लग गई। सीएम ने भी किसी को निराश नहीं किया। खासतौर पर बच्चोें से संवाद किया। बच्चों ने फोटो लेने की इच्छा जताई तो उन्होनें कहा कि एक एक के साथ सेल्फी लेते हैं। बच्चे खुश हो गए। लाइन लगाकर उसके बाद सेल्फी लेना शुरु हुआ। पंद्रह मिनट में कई बच्चों के साथ सेल्फी ली और कई बच्चों का सिगनेचर दिए। बच्चे खुश हो गए सीएम से मिलकर।

Related Video