कोरोना का खौफ: पहले राज्यपाल ने कराया सीएम को सैनिटाइज, फिर जाना राज्य का सियासी हालचाल

राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट को सरकार और संगठन के सभी पदों से बर्खास्त करने के बाद मुख्यमंत्री अशाोक गहलोत अपनी सरकार बचाने में जुट गए हैं। इसी सिलसिल में मुख्यमंत्री राजभवन पहुंच कर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की है। मुलाकात से पहले राज्यपाल ने सीएम के हाथ सैनेटाइज करवाए फिर मुलाकात की। सीएम ने राज्यपाल के समक्ष सरकार की स्थिति स्पष्ट करके लौटे गहलोत ने कहा है कि पिछले 6 महीने से बीजेपी का षड़यंत्र चल रहा है। हमारे कुछ साथी गुमराह होकर चले गए। बीजेपी ने जो भी खेल खेला था वो हमने कामयाब नहीं होने दिया। उन्होंने कहा लोकतंत्र खतरे में है। सरकारें बदली है लेकिन लोकतंत्र मजबूत हुआ। लेकिन पहली बार धनबल के आधार पर करोड़ों रुपए की हॉर्स ट्रेडिंग की जा रही है। बीजेपी की ओर से ही रिजॉट बुक कराया गया है। एमपी की तरह ही यहां खेल खेला गया।

/ Updated: Jul 14 2020, 04:02 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट को सरकार और संगठन के सभी पदों से बर्खास्त करने के बाद मुख्यमंत्री अशाोक गहलोत अपनी सरकार बचाने में जुट गए हैं। इसी सिलसिल में मुख्यमंत्री राजभवन पहुंच कर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की है। मुलाकात से पहले राज्यपाल ने सीएम के हाथ सैनेटाइज करवाए फिर मुलाकात की। सीएम ने राज्यपाल के समक्ष सरकार की स्थिति स्पष्ट करके लौटे गहलोत ने कहा है कि पिछले 6 महीने से बीजेपी का षड़यंत्र चल रहा है। हमारे कुछ साथी गुमराह होकर चले गए। बीजेपी ने जो भी खेल खेला था वो हमने कामयाब नहीं होने दिया। उन्होंने कहा लोकतंत्र खतरे में है। सरकारें बदली है लेकिन लोकतंत्र मजबूत हुआ। लेकिन पहली बार धनबल के आधार पर करोड़ों रुपए की हॉर्स ट्रेडिंग की जा रही है। बीजेपी की ओर से ही रिजॉट बुक कराया गया है। एमपी की तरह ही यहां खेल खेला गया।

अब राजभवन में हो सकती है परेड
गहलोत ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा है कि उनके पास पूर्ण बहुमत है। उनकी सरकार ने बीजेपी की साजिश को नाकाम किया है। अब मुख्यमंत्री कांग्रेस विधायकों की परेड करवा सकते हैं। इससे पहले राजस्थान कांग्रेस ने बागी हुए डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनके समर्थित मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें उप मुख्यमंत्री और मंत्री पदों से हटा दिया है।