Video: कांग्रेस के चिंतन शिविर से पहले उदयपुर में इस भाजपा नेता की एंट्री से घबराई कांग्रेस, खूब हुआ बवाल

वीडियो डेस्क। 13 14 और 15 मई ....यह 3 दिन वह है जब कांग्रेस के दिग्गज उदयपुर में रहेंगे।  कांग्रेस की दशा और दिशा पर 3 दिन चिंतन करेंगे । इसीलिए इस आयोजन को चिंतन शिविर नाम दिया गया है।  लेकिन इस चिंतन शिविर से पहले आज उस समय कांग्रेसी दिग्गज नेताओं और उदयपुर की पुलिस के हाथ पैर फूल गए जब भाजपा के दिग्गज सांसद  बिना पूर्व सूचना के उदयपुर पहुंच गए। 

/ Updated: May 12 2022, 07:30 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। 13 14 और 15 मई ....यह 3 दिन वह है जब कांग्रेस के दिग्गज उदयपुर में रहेंगे।  कांग्रेस की दशा और दिशा पर 3 दिन चिंतन करेंगे । इसीलिए इस आयोजन को चिंतन शिविर नाम दिया गया है।  लेकिन इस चिंतन शिविर से पहले आज उस समय कांग्रेसी दिग्गज नेताओं और उदयपुर की पुलिस के हाथ पैर फूल गए जब भाजपा के दिग्गज सांसद  बिना पूर्व सूचना के उदयपुर पहुंच गए। वे उदयपुर में एक होटल में ठहरे । जैसे ही इसकी सूचना सोशल मीडिया के जरिए पुलिस तक पहुंची पुलिस ने होटल घेर लिया।  होटल के आसपास अचानक इतनी पुलिस हो गई  संचालक और होटल में ठहरे लोग भी खौफजदा  हो गए। 
दरअसल राजस्थान के दौसा से भाजपा सांसद किरोडी लाल मीणा उदयपुर पहुंचे थे।  उनका कहना था कि वह एक कार्यकर्ता के पिता की मौत पर बैठक में शामिल होने आए हैं । साथ ही 14 मई को उदयपुर में आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया जाना है।  इसमें भी वे शामिल होने जा रहे हैं।  इसका उन्हें आमंत्रण दे मिला है।  लेकिन इन दोनों कार्यक्रमों में ही किरोडी लाल मीणा को शामिल नहीं होने दिया गया। उन्हें जैसे तैसे कर उदयपुर से रवाना कर दिया गया।  तब जाकर कांग्रेसी नेताओं और पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली । मीठा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुख्यमंत्री जी लोकतंत्र में यह आपकी  तानाशाही नहीं चलेगी । इसके परिणाम आपको भुगतने पड़ेंगे । गौरतलब है कि सांसद किरोडी लाल मीणा सरकार के खिलाफ  लगातार धरने प्रदर्शन पर रहते हैं ।