कांग्रेस का जयपुर में प्रदर्शन, पुलिस ने रोका तो बैरिकेड चढ़ कूद गए बुजुर्ग नेता... देखें Video

राहुल गांधी से चल रही ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। जयपुर में कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका तो बैरीकेड कूद गए नेता

/ Updated: Jun 16 2022, 07:18 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की लगातार पूछताछ के बाद प्रदेश भर में कांग्रेसी विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार पूछताछ के नाम पर कई साल पुराने मामले में राहुल गांधी को परेशान कर रही है।  इसलिए पिछले 3 दिन से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है।  देश प्रदेश के बड़े नेता दिल्ली और अन्य राज्यों में अपनी गिरफ्तारियां तक दे चुके हैं। इसी क्रम में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राजभवन का घेराव किया। लेकिन राजभवन पहुंचने से ठीक पहले पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कांग्रेसी नेताओं को रोक लिया । राजभवन से पहले सिविल लाइन फाटक पर उन्होंने प्रदर्शन किया और  फाटक पर ही उनको रोक लिया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई बुजुर्ग नेता बेरिकेड पर चढ गए और उस पार जाने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और सभी को वहां से खदेड़ दिया। मामला उग्र होता देख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हमे सांकेतिक विरोध दर्ज कराना है।  किसी से किसी तरीके की झड़प नहीं करनी है ।