पिता के सिर पर सवार हुआ खून का भूत, 2 बेटियों और पत्नी की कर दी हत्या, अपना ही वंश मिटाना चाहाता था राक्षस बाप

वीडियो डेस्क। राजस्थान के उदयपुर जिले से ट्रिपल हत्याकांड की वारदात सामने आई है। एक पिता ने अपनी दो बेटियों और पत्नी की इतनी खतरनाक तरीके से जान ली कि लाश देखने के बाद पुलिसवाले भी दहल गए। जैसे तैसे सबूत उठाए और उसके लाशों को मुर्दाघर में रखवाया। इस हत्याकांड के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

/ Updated: Jun 06 2022, 02:16 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के उदयपुर जिले से ट्रिपल हत्याकांड की वारदात सामने आई है। एक पिता ने अपनी दो बेटियों और पत्नी की इतनी खतरनाक तरीके से जान ली कि लाश देखने के बाद पुलिसवाले भी दहल गए। जैसे तैसे सबूत उठाए और उसके लाशों को मुर्दाघर में रखवाया। इस हत्याकांड के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। हत्या कर फरार हुआ परिवार का मुखिया लापता है। उसकी तलाश में पूरे शहर में छापेमारी की जा रही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कोटडा थाना क्षेत्र के सुबरी फलानियां कलां गांव का यह मामला है। 
कोटड़ा पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले एक शराबी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। देर रात वह शराब के नशे में घर लौटा था। अंदर घर के आंगन में पत्नी और दो बेटियां सो रही थीं। कुछ ही  दूरी पर दो बेटे भी सो रहे थे। शराबी पहले किचन में गया। वहां कुछ तलाश रहा था। बर्तन गिरने की आवाज आई तो पत्नी जाग गई। उसके बाद शराबी बाहर आ गया। पत्नी पूछताछ करती इससे पहले ही पत्नी को पीटना शुरु कर दिया। आवाज सुनकर चार और छह साल की दो बेटियां जाग गई। शराबी पिता गुस्से में था उसने बेटी के सिर में पास ही पड़ा पत्थर मार दिया। खून बहता रहा और पिता तीनों के सिर में वार करता ही रहा। पिता को कत्लेआम करते देख बेटे जंगल की तरफ भाग गए। कई घंटे रोते रहे बाद में चुपके से कुछ ही दूरी पर रहने वाले दादा के घर चले गए। दादा को जाकर बताया कि पिता ने सबकी जान ले ली। तब जाकर पुलिस को सूचना मिली और बाद में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्यारे पति की तलाश शुरु कर दी है।

Read More