Video: बारात में दनादन फायरिंग, दुल्हन के घर छिप गया दूल्हा... बदमाशों ने बाराती संग किया हैवानों वाला काम
राजस्थान के सीकर में बारात में बदमाशों ने दनादन फायरिंग की। दूल्हे के एक सगे संबंधी का अपहरण कर जमकर मारापीटा। हाथ पैर तोड़कर सड़क पर फेंककर फरार हो गए। पुलिस तब पहुंची जब कांड हो चुका था
वीडियो डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना इलाके के गोरधनपुरा गांव में शादी में फायरिंग कर युवक का अपहरण कर लिया गया। बदमाश उसके हाथ- पैर तोड़कर उसे भदाला की ढाणी के पास रास्ते में फेंक गए। दूल्हे की निकासी के दौरान हुई घटना से शादी में भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस आरोपियों की तलाश के साथ मामले की जांच में जुटी है।
रैवासा से आई थी बारात
जानकारी के अनुसार गोरधनपुरा गांव में दानाराम वर्मा की बेटी की शादी थी। जिसके लिए रात को रैवासा से बारात पहुंची थी। इसी बारात में निमेड़ा गांव निवासी रोशन लाल भी शामिल हुआ था। जो निकासी के समय कार में बैठा ही दूल्हे की घोड़ी के पीछे चल रहा था। तभी रात साढ़े आठ बजे बोलेरो में सवार होकर आए बदमाशों ने उसकी कार पर पहले तो फायरिंग की और फिर उसे बाहर निकालकर अपनी गाड़ी में बिठा लिया। उसकी कार में तोडफ़ोड़ करते हुए वे रोशनलाल का अपहरण कर साथ ले गए। जहां रास्ते में उसके साथ मारपीट की। उसके दोनों पैर तोड़कर उन्होंने उसे भदाला की ढाणी स्थित बस स्टैंड पर सड़क किनारे फेंक दिया। जिसे स्थानीय लोगों ने बाद में पलसाना के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीकर रेफर किया गया।
बारात में मची भगदड़, एसपी ने लिया जायजा
वारदात से बारात में भगदड़ मच गई। गोलियों की आवाज सुन लोग इधर- उधर भागने लगे। घटना के वक्त बारात दुल्हन के घर के पास ही होने से दुल्हा सहित सभी बाराती डर से उस घर में घुस गए। आरोपियों के भागने के कई देर बाद माहौल शांत हुआ। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद खुद एसपी कुंवर राष्ट्रदीप भी मौके पर मुआयना करने पहुंचे।
आपसी रंजिश का मामला
फायरिंग का मामला आपसी रंजिश का माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच रपयों के लेन-देन का विवाद था। जिसे लेकर आरोपी रोशनलाल व सुनील कुमार को निशाना बनाने बारात में आए थे। पर सुनील तो भाग गया और रोशनलाल उनके धक्के चढ़ गया।