Video: छेड़छाड़ का विरोध किया तो युवती के सिर में फोड़ी शराब की बोतल, गुस्साई छात्राओं ने हाईवे किया जाम
देर रात तक सड़क पर जाम लगा रहा। इस बीच तेज बारिश भी हुई लेकिन विरोध कर रही युवतियां एक कदम भी पीछे नहीं हटी। फिर देर रात पुलिस ने युवतियों को जबरदस्ती सड़क से घसीट कर उनके हॉस्टल तक छोड़ा। मामला राजस्थान के जयपुर का है।
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत कुछ युवक सड़क पर जा रही एक युवती को रोककर पहले तो उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। जब युवती ने इसका विरोध किया तो इन शराबियों ने युवती के सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी। घटना के यूपी के हॉस्टल में रहने वाली सैकड़ों छात्राएं सड़क पर आ गई। जिन्होंने राजधानी जयपुर को भरतपुर से जोड़ने वाले जयपुर भरतपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस से भीड़ कंट्रोल नहीं हुई तो पुलिस ने बीच सड़क ही लड़कियों को घसीटना शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक एक युवती अपने एक फ्रेंड के साथ रात करीब 8:30 बजे लौट रही थी। इसी दौरान हॉस्टल से कुछ दूरी के पहले तीन बाइक सवारों ने उसका रास्ता रोका। इसके बाद उसके रुपए और मोबाइल भी छीन लिए। शराबी युवकों ने युवती के कपड़े भी फाड़ दिए और उसे जबरदस्ती अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले जाने की कोशिश की। जब युवती चिल्लाने लगी तो बदमाशों ने अपने पास रखिए एक शराब की बोतल उसके सिर पर फोड़ दी। चिल्लाने की आवाज सुनकर बाकी युक्तियां सड़क पर आ गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची जिन्होंने युवती को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। देर रात हुई इस घटना का विरोध इतना ज्यादा बढ़ा कि हॉस्टल की युवतियों के साथ-साथ हॉस्टल स्टाफ भी सड़कों पर उतर आया।
देर रात तक सड़क पर जाम लगा रहा। इस बीच तेज बारिश भी हुई लेकिन विरोध कर रही युवतियां एक कदम भी पीछे नहीं हटी। फिर देर रात पुलिस ने युवतियों को जबरदस्ती सड़क से घसीट कर उनके हॉस्टल तक छोड़ा। मामले को लेकर हॉस्टल में रहने वाली युवतियों का कहना है कि हॉस्टल के पास देर रात शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है। पुलिस को भी कई बार सूचना दे दी गई है। लेकिन इसके बाद भी न तो कोई पुरस्कृत होती है और ना ही कोई सुनवाई होती है ऐसे में हमेशा डर बना रहता है।