राजस्थान: दलित बच्चे हत्या पर रार, सचिन पायलट बोले'न्याय मिले' सीएम बोले- भड़काऊ बयान
राजस्थान में जालौर में एक टीचर के द्वारा पीटने से हुई बच्चे की मौत पर सरकार में भी तकरार की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सचिन पायलट ने न्याय मांगा तो अशोक गहलोत ने इसे भड़काऊ बयान बता दिया। सचिन पायलट ने सीएम को जवाब दिया है।
वीडियो डेस्क। राजस्थान में दलित छात्र की मौत के बाद अब सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट में जुबानी जंग शुरु हो गई है। दोनों एक दूसरे का नाम लिए बिना बयानबाजी कर रहे हैं। सीएम ने पंद्रह अगस्त को पीसीसी के कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से बयान दिया था कि नेता लोग बिना सोचे समझे भड़काते हैं, बयानबाजी करते हैं। ये सही नहीं है। इससे पहले सचिन पायलट ने कहा था कि सरकार को न्याय तो देना ही होगा। अब सचिन पायलट ने सीएम के बयान के बाद फिर से बयान दिया है कि सरकार को न्याय तो देना ही होगा। आस पास के राज्यों में दलितों के साथ क्या हो रहा है उससे फर्क नहीं पडता, सवाल ये है कि हम दलितों के लिए हमारे राज्य में क्या कर रहे हैं।