Video: दलित छात्र की मौत के मामले में BJP सांसद किरोड़ी लाल की सीएम को धमकी

दलित छात्र की मौत के मामले में भाजपा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम अशोक गहलोत धमकी दी है। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, तैयारी कर लो...हम जालोर आ रहे हैं। जालौर में शिक्षक की पिटाई से हुई बच्चे की मौत के बाद मामला गर्माता जा रहा है .

/ Updated: Aug 15 2022, 05:06 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के जालौर में हुए 9 साल के दलित छात्र की मौत के बाद मामला गर्माता जा रहा है। भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम अशोक गहलोत को धमकी दी है। उन्होंने कहा आजादी के अमृत महोत्सव में स्वयं को राजस्थान का गांधी कहने वाले मुख्यमंत्री  जी के राज में दलित छात्र की निर्मम हत्या अन्याय की पराकाष्ठा है। दोषी को ऐसी सजा मिले कि दोबारा ऐसी घटना न हो। मेरी मांग है कि छात्र के परिजनों को ₹50 लाख व सरकारी नौकरी दी जाए। सूचना मिली है कि दलित छात्र को न्याय दिलाने के लिए एकत्रित हुए लोगों को पुलिस खदेड़ने व जबर्दस्ती अंतिम संस्कार करने का प्रयास कर रही है। पुलिस को कहना चाहता हूं कि दलित भाइयों को अकेला न समझे। अगर न्याय नहीं मिला तो मैं भी जल्द ही जालौर की धरती पर पहुंच रहा हूं।