Video: राजस्थान के शिक्षा मंत्री बोले केंद्र सरकार नहीं चाहती आगे बढ़े ये शिक्षा, लगाया गंभीर आरोप
बीडी कल्ला राजस्थान संस्कृत अकादमी के राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस समारोह में शामिल हुए थे । उनका कहना था कि वेद विश्व साहित्य की सबसे कीमती और अमूल्य धरोहर है। वेदों के ज्ञान से ही देश दुनिया का कल्याण हो रहा है ।
वीडियो डेस्क। राजस्थान सरकार में कला और संस्कृति एवं शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र की सरकार नहीं चाहती भारत में संस्कृत शिक्षा आगे बढ़े। उनका कहना था कि मनमोहन सिंह सरकार की ओर से साल 2012 में बनाए संस्कृत आयोग की सिफारिशों को सरकार ने 10 साल के बाद भी लागू नहीं किया । इस कारण संस्कृत भाषा के विकास में परेशानियां पैदा हो रही है । बीडी कल्ला राजस्थान संस्कृत अकादमी के राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस समारोह में शामिल हुए थे । उनका कहना था कि वेद विश्व साहित्य की सबसे कीमती और अमूल्य धरोहर है। वेदों के ज्ञान से ही देश दुनिया का कल्याण हो रहा है । वेद पुस्तक नहीं है विज्ञान है । यह ब्राह्म से निकली हुई वाणी है। लेकिन उसके बावजूद भी केंद्र सरकार वेदों एवं उपनिषदों को लिखी जाने वाली भाषा संस्कृत को बढ़ावा नहीं दे रही है । जबकि संस्कृत देश की धरोहर है। बीडी कल्ला ने इस आयोजन में कई संस्कृत विद्वानों का सम्मान किया और कई संस्कृत पुस्तकों का लोकार्पण भी किया।