Video: राजस्थान में किसानों की बड़ी ट्रैक्टर रैली, सैकड़ों ट्रैक्टरों पर हजारों किसानों ने जताया आक्रोश

वीडियो डेस्क। सुप्रीम कोर्ट  के अवैध खनन पर रोक के आदेश के बाद राजस्थान में सरकार द्वारा ट्रैक्टरों के रवन्ना रोकने का विरोध किसानों में लगातार बढ़ता जा रहा है। मामले में चार दिन से सीकर जिले में खनन विभाग के सामने बेमियादी धरने पर बैठे किसानों ने मंगलवार को फिर शहर में बड़ी ट्रैक्टर रैली निकाली। 

/ Updated: Jun 07 2022, 07:00 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सुप्रीम कोर्ट  के अवैध खनन पर रोक के आदेश के बाद राजस्थान में सरकार द्वारा ट्रैक्टरों के रवन्ना रोकने का विरोध किसानों में लगातार बढ़ता जा रहा है। मामले में चार दिन से सीकर जिले में खनन विभाग के सामने बेमियादी धरने पर बैठे किसानों ने मंगलवार को फिर शहर में बड़ी ट्रैक्टर रैली निकाली। जिसमें हजारों किसान सैंकड़ों ट्रैक्टरों पर सवार होकर नारे लगाते हुए शामिल हुए। खान विभाग से रवाना हुई रैली नवलगढ़ पुलिया होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां से कल्याण सर्किल, बजाज सर्किल, अंबेडकर सर्किल, अजमेर स्टैंड, सूरजपोल गेट, जाट बाजार, स्टेशन रोड से फिर कलेक्ट्रेट होते हुए नवलगढ़ रोड स्थित खान विभाग कार्यालय के सामने पहुंची। इस बीच किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व माकपा के राज्य सचिव अमराराम की अगुआई में प्रतिनिधीमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई।