बग्गी पर दुल्हन...खूब बजा बैंड और जमकर मना जश्न, सीकर में विदाई से पहले बेटी की निकली बिंदोरी
वीडियो डेस्क। समाज में महिलाओं के प्रति सोच में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है। अब आमजन की बेटे के समान ही बेटी को भी समानता देने में काफी बदलाव आया है। इसी सोच के प्रति सकारात्मक सोच निभाते हुए सीकर रोड पर अयोध्यापुरी कॉलोनी निवासी भागीरथमल झांटीवाल की पुत्री हेमलता की 19 अप्रैल को होने वाली शादी को लेकर रविवार को बेटियों के प्रति अच्छी सोच निभाते हुए बग्गी पर बैठा कर बिंदोरी निकाली।
वीडियो डेस्क। समाज में महिलाओं के प्रति सोच में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है। अब आमजन की बेटे के समान ही बेटी को भी समानता देने में काफी बदलाव आया है। इसी सोच के प्रति सकारात्मक सोच निभाते हुए सीकर रोड पर अयोध्यापुरी कॉलोनी निवासी भागीरथमल झांटीवाल की पुत्री हेमलता की 19 अप्रैल को होने वाली शादी को लेकर रविवार को बेटियों के प्रति अच्छी सोच निभाते हुए बग्गी पर बैठा कर बिंदोरी निकाली। परिवार में बीएसएनएल में अधिकारी रहे हनुमान प्रसाद ने बताया कि बेटा बेटी के प्रति भेद करना गलत है। हमेशा दोनों में शिक्षा ,सुविधाएं व खानपान किसी में भी भेदभाव नही करना चाहिए। लड़का लड़की के प्रति समाज के लोगों को एकरूपता लानी होगी।लड़की शिक्षित होकर दो घरों को रोशन करती है। वही बेटियां अपने माता-पिता के प्रति जिम्मेदारियों का भी निर्वहन अपना कर्तव्य समझकर पूर्ण करती है। इस दौरान पूर्व सरपंच छीगनलाल झांटीवाल,रामपाल ठेकेदार आदि कई लोग मौजूद रहे व बेटियों के प्रति अच्छी सोच की खूब सराहना की गई ।