राजस्थान सरकार ने बिजली पर बढ़ाए सर चार्ज, सतीश पूनिया ने वीडियो शेयर मुख्यमंत्री पर कसा तंज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्ताव के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बयान जारी कर कहा कि लोग दिवाली पर अपनों को तोहफा देते हैं लेकिन यह राजस्थान सरकार है जो दाम बढ़ाती है ।
जयपुर। सर चार्ज के नाम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में बिजली का झटका दिया है । घरेलू और कॉमर्शियल यूज़ लेने वाले बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने से सरचार्ज के नाम पर प्रति यूनिट ज्यादा बिजली बिल देना होगा । सतीश पूनिया के अनुसार जनता पर करीब 400 करोड रुपए का भार पड़ेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्ताव के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बयान जारी कर कहा कि लोग दिवाली पर अपनों को तोहफा देते हैं लेकिन यह राजस्थान सरकार है जो दाम बढ़ाती है । अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती है तो सस्ती और गुणवत्तापूर्ण बिजली 24 घंटे उपलब्ध करवाएगी। सतीश पूनिया के इस बयान पर फिलहाल सरकार के किसी मंत्री या नेता ने कोई बयान अभी जारी नहीं किया है।