एक साथ जलीं 10 चिताएं तो उठा ऐसा चीत्कार कि पूरा गांव दहल गया, देखें रुला देने वाला वीडियो

वीडियो डेस्क। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खेतड़ी कस्ब के बड़ाऊ गांव में एक साथ 10 चिताएं जली तो हर कोई सहम गया। मंगलवार को लोहागर्ल स्नान कर वापस लौटते समय हादसे का शिकार हुए परिवार के लोगों में 10 लोगों की मौत हो गई। परिवार के दस सदस्यों का अंतिम संस्कार शाम को एक ही चिता पर हुआ। 

/ Updated: Apr 20 2022, 02:55 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खेतड़ी कस्ब के बड़ाऊ गांव में एक साथ 10 चिताएं जली तो हर कोई सहम गया। मंगलवार को लोहागर्ल स्नान कर वापस लौटते समय हादसे का शिकार हुए परिवार के लोगों में 10 लोगों की मौत हो गई। परिवार के दस सदस्यों का अंतिम संस्कार शाम को एक ही चिता पर हुआ। जिसे देख हर किसी की आंखे आंसुओं से भर गई। इस दौरान पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा। किसी घर में चूल्हा तक नहीं जला। उठती चीत्कारों से पूरा गांव दहल उठा।  एक साथ दस अर्थियां एकसाथ उठने पर तो परिजनों को संभालना ही मुश्किल हो गया। अंतिम यात्रा में जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कूडी, एसपी प्रदीप मोहन शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार डा.जितेन्द्र सिंह, प्रधान मनीषा गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, उपअधीक्षक राजेश कसाना, तहसीलदार विवेक कटारिया सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी शामिल हुए। हादसे में गिरधारीलाल के पुत्र सुमेर का पूरा परिवार उजड़ गया। सुमेर उसकी पत्नी राजबाला, दो पुत्रों कर्मवीर व राहुल की मौत होने से घर में केवल  बेटी दीपिका ही शेष रह गई। जो हादसे क बाद बेसुध हो गई। फाइनल ईयर में पढ़ रही दीपिका परीक्षा की वजह से लोहागर्ल नहीं गई थी।