5वीं क्लास के बच्चे ने दिखाई बहादुरी, चौथी क्लास बच्चे को मौत के मुंह से बचाया... Shocking CCTV
राजस्थान के झोटवाड़ा से वीडियो सामने आया है। हर्षवर्धन को कुछ नहीं सूझा तो उसने बच्चे का पैर पकड़ लिया और उसे पैर से खींचते हुए बाहर निकाल लिया। जिस जगह बच्चा पूल में गिरा था उस जगह पूल करीब 6 फीट गहरा था।
वीडियो डेस्क। जयपुर शहर के झोटवाड़ा क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल का एक मामला सामने आया है। स्कूल में खेलने के दौरान पांचवी क्लास के बच्चे ने चौथी क्लास के एक बच्चे की जान बचाई। दरअसल सोमवार दोपहर पांचवी कक्षा का छात्र हर्षवर्धन सिंह राठौड़ अपने कुछ साथियों के साथ स्कूल में बने हुए पूल के पास मौजूद था। पूल के पास ही वह अपने साथियों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान चौथी क्लास का बच्चा संतुलन खोते हुए पूल में जा गिरा। हर्षवर्धन को कुछ नहीं सूझा तो उसने बच्चे का पैर पकड़ लिया और उसे पैर से खींचते हुए बाहर निकाल लिया। जिस जगह बच्चा पूल में गिरा था उस जगह पूल करीब 6 फीट गहरा था।
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तो शिक्षक इसे देख कर चौक गए। उन्होंने हर्षवर्धन को प्रेयर असेंबली में बुलाया और उसकी तारीफ की। हर्षवर्धन ने चौथी क्लास के बच्चे की जान बचाई तो पूरे स्कूल में तालियां बजाकर हर्षवर्धन का सम्मान किया।