राजस्थान: 9 साल के दलित छात्र की मौत पर छात्र नेताओं का हंगामा, 5 मांगों पर अड़े
राजस्थान के जालोर में हुए दलित छात्र की मौत के बाद छात्र नेताओं ने जयपुर में धरना प्रदर्शन दिया। 5 मांगों पर अड़े हैं छात्र नेता। स्कूल की मान्यता रद्द , पीडित परिवार को 50 लाख का मुआवजा, दो सदस्यों को नौकरी जैसी मांगे हैं
वीडियो डेस्क। राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की शिक्षक की पिटाई से मौत के मामले की आंच जालोर से जयपुर तक आ पहुंची है। जयपुर में पूरी रात से बवाल जारी है। जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर सैंकड़ों की संख्या में दलित छात्र और छात्र नेता जमा हैं जो प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक सभी मांगे नहीं मान ली जाएंगी तब तक यह धरना जारी रहेगा, फिर चाहे अंजाम जो भी हो। राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर रविवार रात से छात्रों ने धरना शुरु कर दिया है। छात्र नेताओं की पांच मांगे हैं छात्र नेताओं ने कहा कि उस स्कूल की मान्यता रद्द करनी होगी। पीडित परिवार को पचास लाख का मुआवजा और परिवार के एक नहीं दो सदस्यों को नौकरी,भीम आर्मी पर हमला करने वाले पुलिसवालों का हटाया जाए। पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए साथ ही आरोपी शिक्षक पर गंभीर से गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जाए। धरने को लीड कर रहे पूर्व छात्रसंघ महासचिव नरसी किराड़ ने कहा कि सरकार को ये मांगे माननी ही होगी। नहीं मानेगी जब तक हम धरने पर ऐेसे ही बैठे रहेंगे। उधर इस धरने पर रात में चाकसू एमएलए वेद प्रकाश सोलंकी भी पहुंचे थे।